Thursday, May 27, 2010

अज्ञात कन्या का मर्म


___अज्ञात कन्या का मर्म___

भिनभिनाती मखियाँ
कुलबुलाते कीडे
सूँघते कुत्तेकचरादान के गर्भ मे
कीचड़ से लथपथ
फिर से पनपी
एक नासमझ जिन्दा लाश
छोटे-छोटे हाथों से
मृत्यु देवी को धकेलती
न जाने कहाँ से आया
दुबले-पतले हाथों में इतना बल
कि हो गए इतने सबल
जो रखते है साहस
मौत से भी जूझने का
शायद यह बल
वह अहसास है
माँ के पहले स्पर्श का
वह अहसास है
माँ की उस धड़कन का
जो कोख मे सुनी थी
चीख-चीख कर कहती है
नन्ही सी कोमल काया....
मैं जानती हूँ माँ मैं पहचानती हूँ
तुम्हारी ममता की गहराई को
तुम्हारे स्नेह को
तुम्हारे उस अनकहे प्यार को
महसूस कर सकती हूँ मैं
भले यह दुनिया कुछ भी कहे
मैं इस काबिल नहीं कि
सब को समझा सकूँ
तुम्हारी वो दर्द भरी आह बता सकूँ
जो निकली थी तेरे सीने की
अपार गहराई से
मुझे कूडादान में सबसे छुप-छुपा कर
अर्पण करते समय
यह तो सदियों से चलता आ रहा सिलसिला है
कभी कुन्ती भी रोई थी
बिल्कुल तुम्हारे ही तरह
मैं जानती हूँ माँ
तुम भी ममतामयी माँ होन होती
तो कैसे मिलता मुझे तुम्हारा स्पर्श
तुम तो मुझे कोख मे ही मार देती
नहीं माँ ! तुम मुझे मार न सकी
और आभारी हूँ माँ
जो एक बार तो नसीब हुआ मुझे तुम्हारा स्पर्श
उसी स्पर्श को ढाल बना कर
मैं जी लूँगी
माथे पर लगे लाँछन का
जहर भी पी लूँगी
तुम्हारे आँचल की
शीतल छाया न सही
तुम्हारे सीने से निकली
ठण्डी आह का तो अहसास है मुझे
धन्य हूँ मै माँ जो
तुमने मुझे इतना सबल बना दिया
आँख खुलने से पहले
दुनियादारी सिखा दिया
इतना क्या कम है माँ
कि तूने मुझे जन्मा
हे जननी!
अवश्य ही तुम्हारी लाचारी रही होगी
नहीं तो कौन चाहेगी
अपनी कोख में नौ माह तक पालना
कुत्तो के लिए भोजन इसीलिए तो दर्द नहीं सहा तुमने
कि दानवीर बन कर
कुलबुलाते कीड़ों के भोजन का प्रबन्ध कर सको
नहीं! माँ ऐसी नहीं होती
मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं
मैं ही अभागी
तुम्हारी कोख में न आती
आई थी तोतुम्हें देखने की चाहत न करती
बस इसी स्वार्थ सेकि माँ का स्नेह मिलेगा
जीती रही, आँसू पीती रही
एक आस लिए मन में...
स्वार्थ न होता
तो गर्भ में ही मर जाती
तुम्हें लाँछन मुक्त कर जाती
किसी का भोजन भी बन जाती
पर यह तो मेरे ही स्वार्थ का परिणाम है
कि बोझ बन गई मैं दुनिया पर
कलंक बन गई तेरे माथे पर
कुत्तों, कीड़ों या चीलों का
भोजन न बन सकी
और बन गई एक अज्ञात कन्या
अज्ञात कन्या
___(सीमा सचदेव)

Thursday, May 20, 2010

कन्या भ्रूण हत्या


ठीक कुछ छः माह की
नव मैं इस धरा पर
आने को तत्पर
पर हाय दुर्भाग्य!
मै अबला, बला
परिवार के सदस्यों को
मेरे रिश्तेदारों को
ख़ुद पिता को
दादा-दादी को
नापसंद
मेरा तयशुदा अंत
कुविचार-विमर्श और डील
जल्लाद तैयार क्रुवर डील

रोती माँ क्षमादन माँगती मेरा
बेबस लाचार
दीन मुक़र्रर
अर्थी तैयार
मैं और माँ उस पार
चाकुओं-औज़ारो का मेला
हमारा कुछ पल का साथ अकेला
आती चिमटी पेरों पार मेरे
सहमती, जीवनदान
माँगती अकेली मैं
चीत्कार इस बार
भीषण दर्द पैर उस पार
बिलखती मैं
गर्भगृह का अंधकार
अंतरनाद
पुनः जकड़
पकड़-पकड़
अंग-अंग
भंग-भंग
मेरे आँसुओं से भीगता माँ का पेट
खींचता मेरा शरीर
टूटता नाभि का जुड़ाव
माँ और मेरा
अंतिम छुवन
उसकी घुटन

अब अंत एक द्वार
धरा के पार
माँ को प्रणाम
पिता को प्रणाम
जिन्होने छः माह का जीवन दिया
माँ केवल आपकी
प्यारी बिटिया
----(राहुल पाठक)

कन्या सिर्फ रत्न नहीं


कन्या सिर्फ रत्न नहीं ,सराहे और पूजे जाने के लिए
एक सोच है ,दर्शन है
एक ह्रदय है , समर्पण है
ऐसी कोरी किताब नहीं,की गाहे -बगाहे.लिख दे कहानी कोई,
एक अंतर्मन है.जिसमे करते स्वयं प्रभु रमण हैं
(Anu Shri)

Wednesday, May 19, 2010

आने दो बेटियों को धरती पर


आने दो बेटियों को धरती पर
मत बजाना थाली चाहे
वरना कौन बजाएगा
थालियाँ कांसे की
अपने भाई-भतीजों के जन्म पर

आने दो बेटियों को धरती पर
मत गाना मंगल गीत चाहे
वरना कौन गाएगा गीत
अपने वीरों की शादी में

आने दो बेटियों को धरती पर
मत देना कोई विश्वास उन्हें
वरना कैसे होंगे दर्ज अदालत में
घरेलू हिंसा के मामले

आने दो बेटियों को धरती पर
मत देना कोई आशीर्वाद उन्हें
वरना कौन देगा गालियाँ
माँ-बहन के नाम पर

आने दो बेटियों को धरती पर
मत देना दान-दहेज़ उन्हें
वरना कैसे जलाई जाएँगी बेटियाँ
पराए लोगों के बीच

आने दो बेटियों को धरती पर
पनपने दो भ्रूण उनके
वरना कौन धारण करेगा
तुम्हारे बेटों के भ्रूण
अपनी कोख में

-----संगीता सेठी

Tuesday, May 18, 2010

Didi bhi school jayegi (दीदी भी स्कूल जाएगी)

दीदी भी स्कूल जाएगी

Education is a fundamental human right: Every child is entitled to it. It is critical to our development as individuals and as societies, and it helps pave the way to a successful and productive future. When we ensure that children have access to a rights-based, quality education that is rooted in gender equality, we create a ripple effect of opportunity that impacts generations to come.

Girls make up for more than 50% of those 75 million children currently denied primary education, and women form the vast majority of the 776 million illiterate persons worldwide.

Without access to education, these women and girls will never claim their rights and will never have the power to make their own choices, securing a life of dignity for themselves and their daughters. Broken societies will never heal and economies never develop without education for all women and girls - it is that simple!

By improving educational opportunities for girls and women, World Education helps women develop skills that allow them to make decisions and influence community change in key areas.

EDUCATION FOR ALL.--- EMPOWER WOMWN EMPOWER NATION

भला मैं मानु किसकी बात...

आँख कहे कि दिन निकला है दिल ये कहे है रात
भला मैं मानु किसकी बात
मंदिर चुप है मस्जिद चुप है नफरत बोल रही है,
और सियासत ज़हर कहाँ तक पंहुचा तोल रही है
कुछ के लिए ये आग का मौसम कुछ के लिए बरसात
भला मैं मानु किसकी बात...???

औरत के सम्मान से बढ़कर औरत कि मजबूरी
मर्दा को पूरा करने में ही औरत हुई अधूरी
जनम जनम उसकी हो जाये जिसको थमा दो हाथ
भला मैं मानु किसकी बात...???
भला मैं मानु किसकी बात...???

आहूति


दफ़न कर दिया-
एक और नन्ही कली का सपना,
कल रात गाँव मे,
एक क़त्ल जो हुवा है …
रंगी हुई साड़ी मे,
रोती बिलखती माँ की -
करुणा पर जस्न जो हुवा है.

आँखों मे शायद,
रेत ही रही होगी,
पानी जो होता -
तो जख्म भर जाता.
वो चीखती रही चिल्लाती रही बरसों-
उसकी लाचारी पर शोक मन जाता.

अब भी वो सोचते हैं,
लड़की शाप है सदी का.
अब भी वो सोकते हैं-
हर जलधार उस नदी का.

जीते हैं वो!
नए युग का कारवां ले कर,
मगर मरते हैं हर पल वो,
अपनी बुझदिली का आसमान ले कर.

अब हेराँ नहीं हूँ मै,
ज़माना अब भी नहीं बदला है,
माँ की आरती उतारते थे जो,
उन्ही ने!
माँ के हृदय को कुचला है.

ताज्ज़ुब तो तब हुआ,
जब पता चला-
षड़यंत्र मे एक-
माँ भी शामिल है …

वो खुश है अब ..क्यूंकि,
जंग मे हरा के जो आई है ..
एक मासूम सी माँ की,
आहुति देकर जो आई है.

----- Pradeep Pathak

Sunday, May 16, 2010

माँ अब लौट चलें


माँ अब लौट चलें

मैं जानती हूँ माँ,
कि तुम मुझे बहुत प्यार करती हो।
तभी तो यहाँ आई हो।
माँ! इस दुनिया में ,
जहाँ तुम्हें सदैव अपने,
औरत होने का कर्ज़ चुकाना पड़ा है,
अपनी इच्छाओं को सुलाना पड़ा है,
हर पल इस अहसास को जीवित रखना पड़ा है
कि तुम एक लड़की हो/ एक औरत हो
तुम पुरूष की अनुगामिनी हो,
तुम एक भोग्या हो,खर्चे की पुड़िया हो।
मै जानती हूँ माँ,
जब तुम पैदा हुई थीं,
तब थाली नहीं बजी थी।
तुम्हारे होने की खबर ,
शोक सभा में तब्दील हो गई थी।

तुम्हारी दादी ने कहा था पिता से,
’खर्चा करने को तैयार हो जा,
अभी से बचाना शुरू कर,’
यही बात मेरी दादी ने भी कही थी,
मेरी बड़ी दीदियों के जन्म पर
क्या लड़के के पैदा होने में दर्द नहीं होता?
क्या लड़के को पालने में खर्च नहीं होता?

जानती हूँ माँ!
कितना सहा है तुमने अपने वक्ष पर
समाज के कटु-व्यंग्यों के तीरों को।
इसीलिए
तुम आज यह सब कर रही हो,
तुम चाहती हो कि मुझे वह सब न झेलना पड़े
जो तुमने और दीदियों ने झेला है।
तुम चाहती हो कि मेरा जन्म मातम के माहौल मे न हो,
इसीलिए तुम यहाँ आई हो न माँ?
पिता की आँखों में भी ,
मुझे यही कातरता नज़र आ रही है\
तुम्हारी आँखों में तैरते अनकहे शब्दों के कण
तुम्हारे चेहरे की उदासी,
बार-बार सबकी निगाहें बचा,
पेट पर अपना स्नेह भरा स्पर्श देना,
बार-बार प्रभु से क्षमा-याचना,
मुझसे बार-बार माफी माँगना,
यह जता रहा है कि
माँ, तुम मुझसे कितना प्यार करती हो।
मैं, तुम्हारी बेबसी को समझ रही हूँ,
यह भी जानती हूँ कि तुम यहाँ,
आई नहीं , लाई गई हो
तुम्हें बाध्य किया है इस जग ने,
तुम्हारे अनुभवों और तकलीफों ने,
पर, तनिक सोचो माँ!
डरो नहीं,मैं उतनी कमज़ोर नहीं,
जो इस दुनिया का सामना नहीं कर पाऊँगी,
मुझे बस एक बार–बस एक बार,
इस धरती पर आने तो दो माँ,
मैं विश्वास दिलाती हूँ ,
मैं तुम्हें इस तरह घुट-घुट कर मरने नहीं दूँगी
मैं औरतों को एक नई सोच दूँगी।

उनकी आँखों में नए सपने दूँगी।
तुम्हारी कोख में रहकर,
मैंने तुम्हारी वेदना को समझा है, जाना है।
तुम्हारी हर सोच, तुम्हारा हर आक्रोश
तुम्हारी बेचैनी, तुम्हारी हर बेबसी को
जिसे तुमने महसूसा है,
मैं वाणी दूँगी
बस! एक बार--- थोड़ा सा विद्रोह कर दो,
मुझे तुम्हारी कोख का कर्ज़ चुकाने दो माँ,
लौट चलो माँ, यहाँ से एक बार
मैं जानती हूँ माँ!
तुम मुझे बहुत प्यार करती हो।
--मंजू भटनागर 'महिमा'

Saturday, May 15, 2010

अपराधबोध !!!


अपराधबोध!!!

नन्हें कदमों की आहट सुनने का चाव...
अवयस्क बेटा,
अवयस्क बहू...
पर,
अपराधबोध नहीं...

चार माह बाद,
शायद ख़ुशखबरी?,
जाँच...
रिपोर्ट..
लड़की!

अपराधबोध!!!

बहू क्यों ढ़ोये?
अनावश्यक भार,
बहा दो,
दलदल

बहता हुआ अंश
दे रहा अपराधबोध
मगर
माँ चुप...

आखिर,
त्याग परम्परा है!

(-- : गिरिराज जोशी)

Thursday, May 13, 2010

____लड़कियाँ____


मौसम की पहली बारिश से
धरती की कोख़ में दबे
बीज से निकले नन्हे बिरवे
बिल्कुल ऐसे ही लगते हैं
जैसे माँ की कोख़ से
धरती पर आई
नन्ही-सी लड़की के
कोमल से चेहरे
पे स्वछंद हँसी…

लड़की बिल्कुल वैसे ही बढ़ती है
जैसे तेज़ आंधी
गर्म धूप
और बारिश की मार सहते हुए
बढ़ते हैं बिरवे
पौधा बनने के लिए
कोयल की कूक से
कूक मिलाती लड़की
उड़ जाना चाहती है आकाश में
चाहती है
देख सके बादलों के पार
ये अपार संसार
कि तभी
उसके पंख काट लिए जाते हैं
बिल्कुल ऐसे
जैसे पौधों में
नए ताज़ा हरे पत्तों को
खा जाती हैं गाय-बकरियाँ
क्योंकि लड़कियाँ
पैदा नहीं होतीं
बनाई जाती हैं

ठीक वैसे
जैसे क़ैद कर लेते हैं हम
पौधे के ख़ूबसूरत आकाश को
अपने घर के कोने में
एक गमले के अन्दर
और ध्यान रखते हैं
कि एक भी पत्ता
लांघ न पाए परिधि
क्योंकि जानते हैं
जिस दिन भी पत्ते
लांघ जाएंगे परिधि
लड़कियाँ डाल देंगी
उस पर झूले
तोड़ देंगी
उस ज़ंजीर को
जिसमें रोशनी को
क़ैद किया गया है…
________(Poet- शंभू शिखर)

Save Her Ever


Earth sans flowers as dull as
Earth sans women in our midst
Earth ever will be barren
Earth if be devoid of women

Heinous crime continues unabated
Hailing birth of girls here vitiated
Husbands & wives collude to weed out
Hell’s the place for baby girls destined

Same folk take to worship Goddesses
Sojourns taken to shrines in reverence
So many festivals held in their veneration
Shamelessly yet resort to girl child annihilation

Hypocrites, you become reformed
Hapless girl child needs your support
Help her thrive and blossom out
Hell’ll have less fury on your sin count

The Girl child


Oh! All the excitement has ceased-
A girl has born again
The mother is full of joy..
But what about the father,
Is he angry? why?
In-laws make a face, speak wickedly
“How dare she produced a girl”
As she has a baggage already!
There is a hush and a lull amongst the joy,
No rejoice at the nook
No neighbors dare to visit-
Is everyone playing a coy?
Except that mother!
Her heart is full of melody
She knows, all will be unkind
But she feels glad….
Do you know “WHY?”
She knows-
This miracle of procreation
Beautiful in construction
Carries within her-
the beginning and the end

That dark day was a blessing


That dark day was a blessing
The blessing which was cursed
Silent wounds were inflicted
That could never be nursed
The day you were discovered

Your father was delighted
And your grandma too
Was never more excited..
I curse the machine till date
That told them you were my girl
They didn’t want your rosy cheeks
And honey golden curls
Immortal Shame I carry in my heart
That I couldn’t save you
My loved ones turned into beasts
I couldn’t take the horrific rue..
It was painless laser
And In a minute you were dead..
I was numb and my ears burnt
“We will have a son now” your living father said
I miss you my child each and every day


And curse my own soul ,

Out I live yet I die!


They seem to wet me more,

Greasy surrounding though.

It is not an easy breathing,

With all surrounded foes,

Holding knives out to pluck me out.

Let me remain in this blood.

Here I can hear the beats,

And the music of my own…

If I get out from this hideout,

You might burn my cry.

Let me stay for a few more days,

If I am out, will you keep me safe?

If I am in, she dies.

Let me remain in this conch.

Here I can cry day long,

And make her smile…

They surely wet me more,

Greasy surrounding though.

Let me touch the cable of trust

And never rip it apart.

Was I ‘Him’? Would you wait?

To try to never let me cry?

Cry that would give me breath,

Cry that would make me alive.

They surely wet me more.

Greasy surrounding though.

Outside I sleep in my own blood pool,

Inside I have my mother’s.

Be thankful to the creator though

You never had a chance to be mother.

Here I can hear the beats,

And the music of my own,

Here at least I live for few months

Out I live yet I die!

SHE


Watery cushion cuddling her, she thrives

Her limbs grow at a silent natural pace

Closed are her eyes and tiny her ears
Yet fully aware of life and its vibrations
She doesn’t know the pangs of hunger,
Her tiny pouch is filled without asking for
She kicks gently and coos silently
She is tenderly molded, perfectly modeled
Wet and glistening like a pearl in an oyster,
She is a magic of the creator
Created within a mothers womb

The magic is gone
The day she is born
Seems she is a load too heavy
Even to that woman who bore her for months
Reasons are varied, result is the same
She is left to the earth and winds
By the mother who proceeds nonchalantly to
Bear only sons!

Are such women
Mothers or man – making machines?
Women so heartless to finch at a girl
But who don’t mind bleeding and dying for
The pride called son!

Let such un – womanly women and their uncouth men
Break down, vanish and get annihilated
Heralding and welcoming the birth of a
GIRL – Child
Into a safe and halcyon world
Where girls of any color and race are received with
Joy, triumph and grace!
Hail and happiness to thee oh girl child
Welcome, welcome and welcome again!

A girl child


A girl child – a childlike girl
A woman nearly – in whirl
Of fear of strength of sad goodbyes
To childhood memories – adolescent wiles

An emerging soul of faith and light
Growing from a bud so white
Of chubby cheeks and dimpled hand
Held tight in mine living all my plans

I wanted all that's good for you
To save you from hurt – each
Pain and hue
No trouble sorrow or sadness
Dare
To crash you break you into despair

My dreams all come alive in you
You! My special one – there are so few
Who can match your winning smile your
Confident gait
Your growing power and steadfast state.

You quickly leapt ahead of me
Seeing your vision of what may be
No listening ear towards me turns
No laming fire of justice burns

You've grown and gone away from me
The one who nurtured you like a tree
With roots down deep to make you strong
And trunk and branches all along
The leaves are memories of your life
My pain. My toil. My sacrifice.

All come together in what you are
And what you head for each day and hour
Your dreams were hatched upon my knee
Your spirit gained strength – I set you free
And held your hand til you could walk
And speak your mind and to man talk.

Of truth of right of decency
Of all that guides to dignity
Now here you stand and here you live
My girl child! To whom I love to give.

Wednesday, May 12, 2010

हे नारी


__ _हे नारी_ __

प्रेम हो तुम, स्नेह हो
वात्सल्य हो,
दुलार हो
मीठी सी झिड़की हो,
प्यार हो,
भावनाओं में लिपटी फटकार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


प्रसव वेदना सहती ममता हो
विरह वेदना सहती ब्याहता हो,
सरस्वती, लक्ष्मी भी तुम हो
तुम ही काली का अवतार हो,
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।

कैकयी हो, कौशल्या हो,
मंथरा भी तुम, तुम ही अहिल्या हो.
वृक्षों से लिपटी बेल हो,
कहीं सख़्त, सघन देवदार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।

सती तुम ही, सावित्री तुम हो
जीवन लिखने वाली कवियत्री हो,
दोहा, छंद , अलंकार तुम ही
तुम ही मंगल सुविचार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


नदी हो तुम कलकल बहती,
धरती हो तुम हरियाली देती,
जल भी तुम हो, हल भी तुम हो,
तुम जीवन का आधार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


जीवन का पर्याय हो तुम
आंगन, कुटी, छबाय हो तुम
यत्र तुम ही, तत्र तुम ही,
तुम ही सर्वत्र हो
ईश्वर की पवित्र पुकार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


गेंहू तुम हो, धानी तुम ही
तुम मीठा सा पानी हो,
जब भी सुनते अच्छी लगती
ऐसी एक कहानी हो,
कविता में शब्दों सी गिरती
एक अविरल धार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


जन्म दिया तुम ही ने सबको
तुम ही ने तो पाला हैप
हला सबक लेते हैं जिससे
वो तेरी ही पाठशाला है
एक पंक्ति में, तुम जीवन का आधार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।

--पंकज रामेन्दू मानव