Showing posts with label "save her ever". Show all posts
Showing posts with label "save her ever". Show all posts

Saturday, November 27, 2010

बिहार चुनाव में बत्तीस महिला बनी विधायक


बिहार के विधानसभा चुनावों ने न सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रचंड बहुमत देकर दोबारा सत्ता में पहुंचाया है बल्कि महिलाओं को भी विधानसभा में 1962 के बाद सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व मिला है. 32 महिलाएं एमएलए बनी हैं.

खास बात यह है कि चुनाव में उतारे गए उम्मीदवारों में महिलाओं की भागीदारी सिर्फ 8.74 प्रतिशत ही थी. साढे पांच करोड़ मतदाताओं के बीच पचास प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली बिहार की महिलाओं में से बहुत कम ही पुरूषों के दबदबे वाली राज्य की राजनीति में जगह बना पाई हैं.

अगर पांच मुख्य पार्टियों सत्ताधारी जेडीयू और बीजेपी, विपक्षी आरजेडी, एलजेपी और कांग्रेस के साथ वामपंथियों के उम्मीदवारों की फेहरिस्त पर नजर डाले तो कुल 90 महिलाओं को टिकट दिया गया. जेडीयू ने सबसे ज्यादा 24 और बीजेपी ने 11 महिलाओं को चुनाव मैदान में उतारा. वहीं मौजूदा स्वरूप में महिला आरक्षण बिल का विरोध करने वाली आरजेडी ने छह और एलजेपी ने सात महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया.

इससे जाहिर होता है कि महिलाओं की तरक्की की राह में कितने रोड़े हैं. सामाजिक कार्यकर्ता निवेदिता कहती हैं कि महिलाओं के लिए अब भी घर की चार दीवारी को ही बेहतर समझा जाता है और राजनीतिक के अखाड़े से उन्हें आमतौर पर दूर ही रहने को कहा जाता है. वह कहती हैं कि अगर कुछ महिलाएं सफलता की सीढ़ी चढ़ भी लेती हैं तो अपने ऊपर घर वालों की तरफ से होने वाली ज्यादतियों पर वे चुप ही रहती हैं.

बुधवार को आए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक सत्ताधारी जेडीयू-बीजेपी गठबंधन ने 206 सीटें जीतीं जबकि विपक्षी आरजेडी-एलजेपी गठबंधन को 25 सीटों से ही संतोष करना पडा. कांग्रेस के खाते में चार सीटें आई जबकि और झारखंड मुक्ति मोर्चा और सीपीआई को एक-एक सीट मिली है. अन्य के हिस्से 6 सीटें आई हैं

Thursday, November 25, 2010

ऐसा गांव है जहां घर की बेटी को स्कूल नहीं भेजने पर जुर्माना लगता है


बाड़मेर पंद्रह साल पहले खुद गांव वालों के बनाए नियम ने बाड़मेर से 25 किलोमीटर दूर डूंगेरों का तलाÓ गांव की बेटियों की तकदीर संवार दी। यह ऐसा गांव है जहां घर की बेटी को स्कूल नहीं भेजने पर जुर्माना लगता है। नतीजा हर बेटी यहां पढऩे जाती है।20 साल पहले यहां एक भी लड़की पढ़ी-लिखी नहीं थी। दो दशक पहले तक समाज में फैली कुरीतियों के कारण ग्रामीण बेटियों को स्कूल भेजने से कतराते थे। 1995 में एक सामाजिक सम्मेलन में इस बारे में चर्चा छिड़ी। इसके बाद गांव के बड़े-बुजुर्गो ने एक जाजम पर बैठकर हर घर की बेटी को शिक्षित करने का नियम बना दिया। इस नियम का पालन नहीं करने पर जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया। गांव में केवल उच्च प्राथमिक स्तर तक का स्कूल है। ऐसे में बालिकाओं को आगे की पढ़ाई के लिए रोज छह किलोमीटर पैदल चलकर सनावड़ा गांव स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल जाना पड़ता है। बावजूद इसके यह दृढ़ संकल्प का नतीजा ही है कि दो सौ परिवारों वाले डूंगेरों का तला में छात्र सिर्फ 180 हैं और 225 छात्राएं हैं। आज भी यहां की कई ढाणियों में बिजली नहीं है। छात्राएं चिमनी की रोशनी में पढ़ाई करती हैं। इस नियम से प्रेरित होकर पड़ोसी गांव रामदेरिया व हाथीतला के ग्रामीणों ने भी अपनी बेटियों को स्कूल भेजना शुरू कर दिया है। डूंगेरों का तला की छात्राओं ने खेलों में अपने दमखम से राष्टरीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया। राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल सनावड़ा में पढ़ रही छात्राएं राज्य स्तर पर खो-खो में पिछले दस वर्षो से बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। छात्रा माया] वीरो] नेमी] प्रिया व पेंपी का खो-खो प्रतियोगिता के लिए राष्टरीय स्तर पर चयन हुआ। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्कूल डूंगेरों का तला की तीन छात्राएं भी राष्टरीय स्तर पर खेल चुकी हैं। यह टीम पिछले पांच साल से राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर रही है

Tuesday, May 18, 2010

भला मैं मानु किसकी बात...

आँख कहे कि दिन निकला है दिल ये कहे है रात
भला मैं मानु किसकी बात
मंदिर चुप है मस्जिद चुप है नफरत बोल रही है,
और सियासत ज़हर कहाँ तक पंहुचा तोल रही है
कुछ के लिए ये आग का मौसम कुछ के लिए बरसात
भला मैं मानु किसकी बात...???

औरत के सम्मान से बढ़कर औरत कि मजबूरी
मर्दा को पूरा करने में ही औरत हुई अधूरी
जनम जनम उसकी हो जाये जिसको थमा दो हाथ
भला मैं मानु किसकी बात...???
भला मैं मानु किसकी बात...???

Thursday, May 13, 2010

Save Her Ever


Earth sans flowers as dull as
Earth sans women in our midst
Earth ever will be barren
Earth if be devoid of women

Heinous crime continues unabated
Hailing birth of girls here vitiated
Husbands & wives collude to weed out
Hell’s the place for baby girls destined

Same folk take to worship Goddesses
Sojourns taken to shrines in reverence
So many festivals held in their veneration
Shamelessly yet resort to girl child annihilation

Hypocrites, you become reformed
Hapless girl child needs your support
Help her thrive and blossom out
Hell’ll have less fury on your sin count

That dark day was a blessing


That dark day was a blessing
The blessing which was cursed
Silent wounds were inflicted
That could never be nursed
The day you were discovered

Your father was delighted
And your grandma too
Was never more excited..
I curse the machine till date
That told them you were my girl
They didn’t want your rosy cheeks
And honey golden curls
Immortal Shame I carry in my heart
That I couldn’t save you
My loved ones turned into beasts
I couldn’t take the horrific rue..
It was painless laser
And In a minute you were dead..
I was numb and my ears burnt
“We will have a son now” your living father said
I miss you my child each and every day


And curse my own soul ,

Out I live yet I die!


They seem to wet me more,

Greasy surrounding though.

It is not an easy breathing,

With all surrounded foes,

Holding knives out to pluck me out.

Let me remain in this blood.

Here I can hear the beats,

And the music of my own…

If I get out from this hideout,

You might burn my cry.

Let me stay for a few more days,

If I am out, will you keep me safe?

If I am in, she dies.

Let me remain in this conch.

Here I can cry day long,

And make her smile…

They surely wet me more,

Greasy surrounding though.

Let me touch the cable of trust

And never rip it apart.

Was I ‘Him’? Would you wait?

To try to never let me cry?

Cry that would give me breath,

Cry that would make me alive.

They surely wet me more.

Greasy surrounding though.

Outside I sleep in my own blood pool,

Inside I have my mother’s.

Be thankful to the creator though

You never had a chance to be mother.

Here I can hear the beats,

And the music of my own,

Here at least I live for few months

Out I live yet I die!

SHE


Watery cushion cuddling her, she thrives

Her limbs grow at a silent natural pace

Closed are her eyes and tiny her ears
Yet fully aware of life and its vibrations
She doesn’t know the pangs of hunger,
Her tiny pouch is filled without asking for
She kicks gently and coos silently
She is tenderly molded, perfectly modeled
Wet and glistening like a pearl in an oyster,
She is a magic of the creator
Created within a mothers womb

The magic is gone
The day she is born
Seems she is a load too heavy
Even to that woman who bore her for months
Reasons are varied, result is the same
She is left to the earth and winds
By the mother who proceeds nonchalantly to
Bear only sons!

Are such women
Mothers or man – making machines?
Women so heartless to finch at a girl
But who don’t mind bleeding and dying for
The pride called son!

Let such un – womanly women and their uncouth men
Break down, vanish and get annihilated
Heralding and welcoming the birth of a
GIRL – Child
Into a safe and halcyon world
Where girls of any color and race are received with
Joy, triumph and grace!
Hail and happiness to thee oh girl child
Welcome, welcome and welcome again!

A girl child


A girl child – a childlike girl
A woman nearly – in whirl
Of fear of strength of sad goodbyes
To childhood memories – adolescent wiles

An emerging soul of faith and light
Growing from a bud so white
Of chubby cheeks and dimpled hand
Held tight in mine living all my plans

I wanted all that's good for you
To save you from hurt – each
Pain and hue
No trouble sorrow or sadness
Dare
To crash you break you into despair

My dreams all come alive in you
You! My special one – there are so few
Who can match your winning smile your
Confident gait
Your growing power and steadfast state.

You quickly leapt ahead of me
Seeing your vision of what may be
No listening ear towards me turns
No laming fire of justice burns

You've grown and gone away from me
The one who nurtured you like a tree
With roots down deep to make you strong
And trunk and branches all along
The leaves are memories of your life
My pain. My toil. My sacrifice.

All come together in what you are
And what you head for each day and hour
Your dreams were hatched upon my knee
Your spirit gained strength – I set you free
And held your hand til you could walk
And speak your mind and to man talk.

Of truth of right of decency
Of all that guides to dignity
Now here you stand and here you live
My girl child! To whom I love to give.

Wednesday, May 12, 2010

हे नारी


__ _हे नारी_ __

प्रेम हो तुम, स्नेह हो
वात्सल्य हो,
दुलार हो
मीठी सी झिड़की हो,
प्यार हो,
भावनाओं में लिपटी फटकार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


प्रसव वेदना सहती ममता हो
विरह वेदना सहती ब्याहता हो,
सरस्वती, लक्ष्मी भी तुम हो
तुम ही काली का अवतार हो,
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।

कैकयी हो, कौशल्या हो,
मंथरा भी तुम, तुम ही अहिल्या हो.
वृक्षों से लिपटी बेल हो,
कहीं सख़्त, सघन देवदार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।

सती तुम ही, सावित्री तुम हो
जीवन लिखने वाली कवियत्री हो,
दोहा, छंद , अलंकार तुम ही
तुम ही मंगल सुविचार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


नदी हो तुम कलकल बहती,
धरती हो तुम हरियाली देती,
जल भी तुम हो, हल भी तुम हो,
तुम जीवन का आधार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


जीवन का पर्याय हो तुम
आंगन, कुटी, छबाय हो तुम
यत्र तुम ही, तत्र तुम ही,
तुम ही सर्वत्र हो
ईश्वर की पवित्र पुकार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


गेंहू तुम हो, धानी तुम ही
तुम मीठा सा पानी हो,
जब भी सुनते अच्छी लगती
ऐसी एक कहानी हो,
कविता में शब्दों सी गिरती
एक अविरल धार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।


जन्म दिया तुम ही ने सबको
तुम ही ने तो पाला हैप
हला सबक लेते हैं जिससे
वो तेरी ही पाठशाला है
एक पंक्ति में, तुम जीवन का आधार हो
हे नारी ! तुम अपरंपार हो ।

--पंकज रामेन्दू मानव

Thursday, April 8, 2010

I wish I could have girl child!


Audacious smiles
laughter ringing clear
-warm hugs and
little sudden pecks on my cheeks!
A whirlwind of a girl;
now here, gone in a flash!
endearing entreaties
-unquestioning love!
Long long hours of girlish talk
-boys, books, heroes and men!
Life, love, trust and THAT!
Confiding giggles
-while ogling the boys…
summing them up, then
walking by in disdain!!
Cheering her up
when sadness strikes
-being there for her…
just in case, she asks!
Holding her hand
-without her knowing..
as only moms can do;
though she, being mine,
would know it too…!!!
Sharing myself with her
-my fears, my joys
my secrets, and my ploys
-Ending the day in warmth
so wonderful
so fierce and filling..
Wishing each mother had
a daughter..
so like mine!!

Monday, April 5, 2010

BETIYAN..








ओस की बूंदों सी होती हैं बेटियाँ !
खुरदरा हो स्पर्श तो रोती हैं बेटियाँ !!
रौशन करेगा बेटा बस एक ही वंश को !
दो - दो कुलों की लाज ढोतीं हैं बेटियाँ !!
कोई नहीं है दोस्तों एक दुसरे से कम !
हीरा अगर है बेटा तो मोती है बेटियाँ !!


काँटों की राह पर खुद चलती रहेंगी !
औरों के लिए फूल ही बोती हैं बेटियाँ !!
विधि का है विधान या दुनिया की है रीत !
क्यों सबके लिए भार होती हैं बेटियाँ !!
धिक्कार है उन्हें जिन्हें बेटी बुरी लगे !
सबके लिए बस प्यार ही संजोती है बेटियाँ !!

Sunday, April 4, 2010

Who is Educated?


In Tribes where there is no literacy there is no Female Feticide..while the most developed states like Punjab, Haryana & Rajasthan is having the worst sex ratio...What is in the root?? who is responsible for the death of unborn girl child??
Is it literacy? Is it economic status?? Or U ???