Thursday, November 25, 2010

औरत का इंक़लाब जिंदाबाद...


बिहार चुनाव के नतीजे एक नए सकारात्मक परिवर्तन की तरफ इशारा कर रहे हैं... और इस स्वप्न को साकार करने में महिलाओं का अतुलनीय योगदान इतिहास के पृष्टभूमि में अमित हस्ताक्षर के रूप में अंकित होगा. दुष्यंत कुमार की वो बात "हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए!सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं ,मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए." आज शब्द न रहकर हकीकत बनता दिख रहा है... औरत का इंक़लाब जिंदाबाद...

In the words of IG Aravind Pandey -
तुम मुझे अगर आदर दोगे.
साम्राज्य तुम्हे सादर दूंगी..


वन्देमातरम

No comments:

Post a Comment